चीनी पोत ‘युआन वांग 5’ श्रीलंका पहुंचा, बैलेस्टिक मिसाइल और उपग्रह का पता लगाने में सक्षम
कोलंबो, 16 अगस्त। भारत की ओर से सुरक्षा को लेकर व्यक्त की गई चिंता के बीच चीन का उच्च प्रौद्योगिकीयुक्त पोत मंगलवार को श्रीलंका के दक्षिण बंदरगाह हंबनटोटा पर पहुंच गया। यह पोत फिलहाल हंबनटोटा के पूरब में 600 समुद्री मील की दूरी पर आगे की यात्रा के लिए मंजूरी का बाट जोह रहा है। […]