पंजाब में गहराया बिजली संकट : 10 से 12 घंटे लग रहे कट, गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट- लोग सहयोग करें
पटियाला, 28 अप्रैल। प्रदेश में रोपड़ व तलवंडी साबो थर्मल प्लांटों के दो-दो और गोइंदवाल साहिब के एक थर्मल यूनिट के बंद होने से बिजली संकट गहरा गया है। गुरुवार को बिजली की मांग और आपूर्ति में 2000 मेगावाट के अंतर के कारण पावरकाम को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 10 से 12 घंटे तक […]