सीन नदी पर प्रतिभागी देशों की भव्य परेड के साथ पेरिस ओलम्पिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन
पेरिस, 26 जुलाई। पेरिस शहर के मध्य स्थित जगमग रोशनी में झिलमिलाती सीन नदी पर शुक्रवार की शाम अद्भुत नजारा दिखा, जब नौकाओँ पर सवार प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों ने परेड की और परंपरा से हटकर हुए 33वें ओलम्पिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास व वास्तुकला […]