संचार साथी एप प्री इंस्टॉल का आदेश वापस – विपक्ष के कड़े विरोध के बीच सरकार ने पलटा फैसला
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन में संचार साथी एप प्री इंस्टॉल अनिवार्य रूप से करने का आदेश विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बाद बुधवार को वापस ले लिया। विपक्षी नेताओं ने इससे जासूसी की चिंता जताई थी। उनका कहना था कि यह एप कॉल सुन सकता है और संदेशों की निगरानी […]
