हाथों में 1.5 किलो सोना लपेटकर तस्करी की फिराक में था एअर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर, अधिकारियों ने धर दबोचा
कोच्चि, 9 मार्च। एअर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर द्वारा लगभग 1.5 किलो सोने की तस्करी का मामला सामले आया है। अधिकारियों के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर शफी को कोच्चि में एक किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। […]