पीएम मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे
नई दिल्ली, 14 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार,15 जून से 19 जून के बीच तीन देशों – साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के आधिकारिक दौर पर रहेंगे। इस दौरान कनाडा में वह दुनिया के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ G7 समिट में भागीदारी करेंगे। दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा पीएम मोदी […]
