पीएम मोदी ने नए पंबन पुल का किया उद्घाटन, रामेश्वरम-तांबरम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
रामेश्वरम, 6 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड व श्रीलंका दौरे से नई दिल्ली लौटते वक्त रविवार को कुछ देऱ के लिए तमिलनाडु में रुके और रामेश्वरम द्वीप व भूमि क्षेत्र के बीच रेल संपर्क की सुविधा प्रदान करने वाले पंबन समुद्री पुल का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने यहीं से नई रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) ट्रेन सेवा […]
