महिला जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत की जबर्दस्त शुरुआत, कनाडा पर 12-0 की जीत में मुमताज ने किए चार गोल
सैंटियागो (चिली), 30 नवम्बर। भारतीय महिलाओं ने यहां 10वें एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की जबर्दस्त शुरुआत की और ग्रुप सी के अपने पहले मैच में कनाडा को 12-0 से रौंद कर रख दिया। भारत मध्यांतर बाद कुल 8 गोल ठोके इस एकतरफा मैच में डिफेंडर प्रीति की अगुआई में उतरी […]