महाकुम्भ की भीषण आग में गीता प्रेस का पूरा शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया और सभी किताबें सुरक्षित
महाकुम्भ नगर, 19 जनवरी। महाकुम्भ मेले के सेक्टर-19 स्थित तुलसी मार्ग पर रविवार दोपहर गीता प्रेस गोरखपुर और धर्म संघ के संयुक्त शिविर में सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग के चलते 100 से अधिक कुटिया जलकर राख हो गईं। यहां रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया। संयोग से ठाकुर जी की कुटिया और […]
