आईपीएल-18 : इंग्लिस-प्रियांस ने पंजाब किंग्स को दिलाया क्वालीफायर 1 का टिकट, MI को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा
जयपुर, 26 मई। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की रात सूर्यकुमार यादव (57 रन, 39 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के पचासे पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (73 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व युवा ओपनर प्रियांश आर्य (62 रन, 35 गेंद, दो छक्के, नौ चौक) के दमदार अर्धशतकीय प्रहार भारी पड़े […]
