बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ व ब्रुक के बड़े शतकीय प्रहारों से इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त
बर्मिंघम 4 जुलाई। जरूरत के वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन, 207 गेंद, 295 गेंद, चार छक्के, 21 चौके) व हैरी ब्रुक (158 रन, 234 गेंद, एक छक्का, 17 चौके) के भारी भरकम शतकीय प्रहारों एवं उनके बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की जबर्दस्त त्रिशतकीय भागीदारी के सहारे इंग्लैंड यहां भारत […]
