टाटा ओपन महाराष्ट्र : बालाजी व जीवन की भारतीय जोड़ी युगल फाइनल में पहुंची
पुणे, 6 जनवरी। एन. श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की भारतीय जोड़ी ने यहां पांचवें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में अपना पराक्रम जारी रखते हुए युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दो गैरवरीय खिलाड़ियों – फ्रांसीसी बेंजामिन बोंजी और डच टालोन ग्रिक्सपुर एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे। एटीपी टूर में दोनों का […]