काशी में देव दीपावली : 70 देशों के राजदूत व 150 विदेशी डेलिगेट्स भी देखेंगे अलौकिक नजारा
वाराणसी, 26 नवम्बर। काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर जब दीपों की माला पहने हुए मां गंगा का श्रृंगार होता है तो अद्भुत छठा होती है। एकबारगी प्रतीत होता है मानों, आसमां से तारे जमीं पर उतर आए हैं। यही अलौकिक दृश्य देखने बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मेहमान यहां आते हैं। सोमवार (27 नवम्बर) […]