कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : अमित मिश्र का हरफनमौला प्रदर्शन, गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश फाइनल में
वाराणसी, 3 जनवरी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अमित मिश्र के हरफनमौला प्रदर्शन (55 रन, 44 गेंद, सात चौके और 3/14) के सहारे गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने मंगलवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम ग्राउंड पर गर्दे एकादश को 87 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की और आनंद चंदोला खेल […]