कर्नाटक : कारवार में कारुणिक घटना, मुंह में मोबाइल चार्जर डालने से लगा करंट, 8 माह की बच्ची की मौत
कारवार (कर्नाटक), 2 अगस्त। कर्नाटक के कारवार में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जब गलती से मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद करंट लगने से आठ महीने की एक बच्ची की जान चली गई। नवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है। सानिध्य के माता-पिता का नाम […]