आईपीएल-18 : गत चैम्पियन KKR की जीत में सुनील नरेन चमके, CSK की लगातार पांचवीं पराजय
चेन्नई, 11 अप्रैल। गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुक्रवार की रात यहां हरफनमौला सुनील नरेन (3-13 और 44 रन, 18 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) सहित अन्य खिलाड़ियों के उपयोगी अंशदान का सहारा मिला और उसने पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंदों के रहते आठ विकेट से […]
