पवार परिवार के करीबी किरण गूजर का दावा- एनसीपी के दोनों गुटों का विलय चाहते थे अजित दादा
बारामती, 30 अक्टूबर। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख दिवंगत अजित पवार के परिवार के एक करीबी और विद्या प्रतिष्ठान के, जहां गुरुवार को जूनियर पवार की अंत्येष्टि की गई, सदस्य किरण गूजर ने दावा किया है कि अजित दादा एनसीसी के दोनों गुटों का विलय चाहते थे। उल्लेखनीय है कि महायुति सरकार में डिप्टी सीएम […]
