गुजरात में फिर टूटा पुल : अब सुरेंद्रनगर में भोगावो नदी पर बना पुल ध्वस्त, नदी में गिरे ट्रक सहित कई वाहन
सुरेंद्रनगर, 24 दिसम्बर। गुजरात में एक वर्ष के भीतर पुल टूटने की तीसरी घटना सामने आई है। अब रविवार को सुरेंद्रनगर जिले में भोगावो नदी पर निर्मित पुल ध्वस्त गया और एक ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिरे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और जो 10 लोग नदी में […]