बनारस रेलवे स्टेशन को मिला नया अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड – BNRS, एक दिसम्बर से होगा प्रभावी
वाराणसी, 21 नवम्बर। रेलवे ने धार्मिक नगरी काशी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक बनारस स्टेशन के अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड में परिवर्तन का फैसला किया है। मौजूदा स्टेशन कोड BSBS की जगह अब बनारस स्टेशन को नया कोड BNRS दिया गया है। यह बदलाव पहली दिसम्बर से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई, 2021 […]
