जाह्नवी के तट पर गंगा आरती देख जी-20 देशों से आए मेहमान हुए अभिभूत
वाराणसी, 11 जून। दुनियाभर के जी-20 ताकतवर देशों से काशी आए विदेशी मेहमान रविवार की शाम जाह्नवी के तट दशाश्वमेध घाट पर आयोजित विश्व विख्यात गंगा आरती देख अभिभूत हो उठे। मां गंगा के जयकारे के बीच शंखनाद, घंटी, डमरू की ध्वनि मेहमानों को रोमांचित कर रही थी। गंगा आरती के दौरान 11000 दीपों से […]