एक दिनी सीरीज : टीम इंडिया पहले मैच में 186 पर सिमटी, बांग्लादेश रोमांचक संघर्ष में एक विकेट से विजयी
मीरपुर, 4 दिसम्बर। पूरी ताकत के साथ बांग्लादेश दौरे पर आई टीम इंडिया को पहले ही एक दिनी मैच अंतरराष्ट्रीय मैच में आघात सहना पड़ा। इस क्रम में रोहित शर्मा एंड कम्पनी पहले तो 50 ओवरों का पूरा कोटा भी नहीं खेल सकी और 186 पर बिखर गई। इसके बाद गेंदबाजों के साहसिक प्रदर्शन के […]