इंडोनेशिया मास्टर्स : विश्व चैम्पियन वितिदसर्न ने क्वालीफायर किरण का अभियान रोका, भारतीय चुनौती समाप्त
जकार्ता, 26 जनवरी। क्वालीफाइंग राउंड के दो मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले युवा भारतीय शटलर किरण जॉर्ज का साहसिक अभियान शुक्रवार को थम गया, जब वह मौजूदा विश्व चैम्पियन व छठी सीड कुनलावत वितिदसर्न के हाथों पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हार गए। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ के इस […]