एशियाई निशानेबाजी : नीरू एंड कम्पनी ने ट्रैप में जीते दो स्वर्ण, भारतीय जूनियर महिलाओं ने मारी बाजी
शिमकेंट (कजाखस्तान), 25 अगस्त। राष्ट्रीय खेलों की चैम्पियन नीरू ढांडा ने सोमवार को यहां एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की महिला ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उनकी साथी शूटर आशिमा अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया। नीरू, आशिमा और प्रीति रजक की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता। वहीं जूनियर महिलाओं ने भी […]
