कोलकाता में आज डॉक्टरों का ‘द्रोह का कार्निवाल’ और ममता सरकार का ‘पूजा कार्निवल’, टकराव की आशंका
कोलकाता ,15अक्टूबर। कोलकाता में आज (मंगलवार) को अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिलने की आशंका है, जहां उत्सव और विरोध के बीच टकराव की आशंका जताई जा रही है। रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और रेड रोड पर राज्य सरकार का पूजा कार्निवल लगभग एक ही समय पर आयोजित किया जाएगा। इससे महानगर […]