प्लेन क्रैश के बाद अमेजन के जंगल में फंसे थे 4 बच्चे, 40 दिनों तक कैसे रहे जिंदा?
बोगोटा, 11 जून। कोलम्बिया के अमेजन जंगलों में 40 दिनों तक गुम रहे चार बच्चे उन बीजों, जड़ों और पौधों को खाने से जिंदा रहे, जिन्हें वे अपने बचपन से जानते थे कि इनको खाया जा सकता है। इसके साथ ही कोलंबियाई सैनिकों के साथ खोज में शामिल स्थानीय लोगों की इलाके के बारे में […]