भारत ने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-पी मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 2 हजार किमी मारक क्षमता
बालासोर (ओडिशा), 18 दिसंबर। भारत ने नई पीढ़ी की परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-पी (प्राइम) का शनिवार को सफल परीक्षण किया। बालासोर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किए गए परीक्षण के दौरान पूर्वी तट पर स्थित विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल को ट्रैक किया और उसकी स्थिति की निगरानी की। […]