आईपीएल-18 : अभिषेक के रिकॉर्डतोड़ शतक से सनराइजर्स जीत की राह पर लौटे, रनों की बारिश में पंजाब किंग्स पस्त
हैदराबाद, 12 अप्रैल। उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार की रात रनों की बारिश के बीच अमृतसर के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैवीवेट साबित हुए, जिनके रिकॉर्डतोड़ शतकीय प्रहार (141 रन, 55 गेंद, 10 छक्के, 14 चौके) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) पस्त हो गया और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नौ गेंदों […]
