टोरेंट समूह के यूएनएम फाउंडेशन की इकोलॉजिकल रिन्यूअल की दिशा में बडी छलांग : 69 तालाबों के रखरखाव के लिए 6 MoU पर किए हस्ताक्षर
अहमदाबाद, 23 सितम्बर। टोरेंट समूह की धर्मार्थ शाखा यूएनएम फाउंडेशन ने मंगलवार को अपनी ‘प्रतिति’ पहल के अंतर्गत एक नया सीमाचिह्न स्थापित करते हुए अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों में 20 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले 69 तालाबों के संरक्षण का संकल्प लिया। समझौता ज्ञापन में ये 6 निकाय शामिल यूएनएम फाउंडेशन ने इन शहरों […]
