आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची से हटाई गईं 26 दवाएं, एक से था कैंसर का खतरा
नई दिल्ली, 13 सितम्बर। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) जारी की गई। इसमें 27 कैटेगरी में 384 दवाओं को शामिल किया गया है। नई संशोधित आवश्यक दवाओं की सूची से 26 दवाएं हटाई भी गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले 2015 में आवश्यक […]