यूपी सरकार का फैसला : उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को साल में 10 बार मिलेगा रिहाई का मौका
लखनऊ, 30 मई। उत्तर प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आदर्श कैदियों को साल में 10 लोक दिवस पर रिहाई का मौका मिलेगा। इस रिहाई में अब उम्र का सीमा भी समाप्त कर दिया गया है। शासनादेश में संशोधन करते हुए राज्यपाल ने अब साल में 10 लोक दिवस पर रिहाई […]