यूपी : जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, दशकों पुराने जमीन विवाद में हुई वारदात
जौनपुर, 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 40 वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी समेत कई आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपित के पिता को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
वारदात के बाद आरोपित लालता यादव फरार
प्राप्त जानकारी के अऩुसार जाफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय के पैतृक गांव कबीरुद्दीन निवासी रामजीत यादव का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह भी विवाद हुआ। इसी दौरान रामजीत का 17 वर्षीय बेटा अनुराग यादव अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी। घटना को अंजाम देकर लालता यादव मौके से फरार हो गया।
अनुराग यादव अपनी बहनों का एकलौता भाई था। वह राज इंटर कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।
कबीरुद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि बगल में ही ग्राम समाज की एक जमीन है, जिसे लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आज सुबह अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोसी तलवार लेकर आया और उसके गर्दन पर वार कर गर्दन को धड़ से अलग करने के बाद मौके से फरार हो गया।
40 वर्षों से दोनों पक्षों में चल रहा विवाद
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी मामले में युवक की गला काटकर हत्या की गई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक काररवाई की जा रही है।
वहीं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कठोर काररवाई की जाएगी। 40 वर्षों से इन लोगों का जमीन का विवाद चल रहा था। यह मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है। जमीन को लेकर हत्या हुई है, जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच भी कराई जाएगी. इसकी जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है। वह तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसके बाद कड़ी काररवाई की जाएगी।
अखिलेश बोले – सरकार और अपराध में अजीब संबंध
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। उन्होंने कहा कि एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।