सिडनी टेस्ट : 185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया, स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके
सिडनी, 3 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (3 जनवरी) सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं।
- बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन ओवरों में एक विकेट नौ रन बनाए थे। कप्तान बुमराह ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर उस्मान ख्वाजा (2) को दूसरी स्लिप में केएल राहुल से कैच कराया। इसके साथ ही खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। दूसरे छोर पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर खेल रहे थे।
- भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखा। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा। भारत के लिए सर्वाधिक 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड ने चार और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है चूंकि वह श्रृंखला में 1-2 से पीछे है ।
Stumps on Day 1 in Sydney!
Captain Jasprit Bumrah with the opening wicket for #TeamIndia 🙌
Australia 9/1, trail by 176 runs.
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/Z3tFKsqwM2
— BCCI (@BCCI) January 3, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ‘खुद को आराम देने’ के फैसले के बावजूद भारत का शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा । विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया । अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17 . 57 की औसत से रन बनाये हैं । जहां तक पंत का सवाल है तो लगता है कि कोच गौतम गंभीर ने उनसे ‘ईमानदार से जो बात’ की उसका असर पड़ा है।
उन्होंने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उठाने से बचते रहे । चाय से ठीक पहले नाथन लियोन को बैककट बाउंड्री और उससे पहले वेबस्टर को लगाये छक्के से उनका आत्मविश्वास बढ होगा । पंत ने जहां अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं गिल (64 गेंद में 20 रन) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सत्र की आखिरी गेंद पर लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बैठे । केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए । इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया । जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरूआत की । उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं । कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की । वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे । उन्होंने मिडआफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे ।