मुंबई, 12 मई। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार की रात तूफानी अंदाज में अपने आईपीएल करिअर का पहला शतक (नाबाद 103 रन, 49 गेंद, छह छक्के, 11 चौके) ठोका। इसका परिणाम यह हुआ कि पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 27 रनों की प्रभावी जीत से न सिर्फ खुद को प्लेऑफ के निकट पहुंचाया वरन गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का इंतजार थोड़ा और बढ़ा दिया।
The two shone bright & how! ✨ ✨
Drop an emoji in the comments to sum up their special performances 😎#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/RkgEu4wrmj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
राशिद खान की विस्फोटक पारी से भी गुजरात लक्ष्य नहीं पा सका
वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रनों का विशास स्कोर खडा किया। जवाब में गुजरात की टीम राशिद खान की विस्फोटक पारी (नाबाद 79 रन, 2 गेंद, 10 छक्के, तीन चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 191 रनों तक पहुंच सकी।
Despite a late charge from Rashid Khan, @mipaltan get the all important 2️⃣ points and continue their winning streak 🙌#MI win by 27 runs
Scorecard: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/ojNPoXiSDZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
टाइटंस ने 48 रनों पर ही खो दिए थे शीर्ष 4 विकेट
वस्तुतः कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटंस की शुरुआत ही खराब रही और उत्तराखंड के पेसर आकाश मधवाल (3-31) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने 48 रनों के भीतर चार शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें ऋद्धिमान साहा (2), शुभमन गिल (6), कप्तान हार्दिक पंड्या (4) और अभिनव मनोहर (2) शामिल थे।
डेविड मिलर (41 रन, 26 गेंद, दो छक्के, चार चौके), विजय शंकर (29 रन, 14 गेंद, छह चौके) व राहुल तेवतिया (14 रन, 13 गेंद, एक चौका) ने लड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और 14वें ओवर में 103 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद मेहमानों की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं।
हालांकि इसके बाद राशिद खान ने अकेले दम मुंबइया गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बौछार के बीच तेवर दिखाए, लेकिन 40 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य अंततः दूर की कौड़ी साबित हुआ। मुंबई के लिए पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने भी दो-दो विकेट लिए।
लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ बने सूर्यकुमार
इसके पूर्व मुंबई की पारी में सूर्यकुमार यादव का नाबाद शतक ही आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। वैसे ईशान किशन (31 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (29 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) पॉवरप्ले की समाप्ति पर 61 रन बना चुके थे। हालांकि राशिद खान (4-30) ने सातवें ओवर में इन दोनों को निबटा दिया। लेकिन लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने सूर्या ने उतरते ही ऐसा तूफान मचाया कि राशिद सहित सभी विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त हो गए।
.@surya_14kumar set the stage on fire 🔥 🔥 with his maiden IPL TON & bagged the Player of the Match award as @mipaltan beat #GT. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/o61rmJX1rD #TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/1yUb8gX0nW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
सूर्या ने दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं
अपनी विद्युतीय पारी के दौरान 32 वर्षीय सूर्या ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ बनाए गए अपने सर्वोच्च स्कोर (83) को पीछे छोड़ा और फिर पारी की अंतिम गेंद पर छक्के से शतक पूरा किया। उन्होंने विष्णु विनोद (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रनों की भागीदारी के बाद कैमरन ग्रीन (नाबाद तीन रन) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए छठे विकेट पर सिर्फ 18 गेंदों पर अटूट 54 रनों की साझेदारी से स्कोर 218 तक पहुंचाया।
सातवीं जीत के सहारे तीसरे स्थान पर पहुंचा मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने इस जीत के सहारे गत 25 अप्रैल को अहमदाबाद में टाइटंस के हाथों मिली 55 रनों की पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया। रोहित की टीम 12 मैचों में सातवीं जीत के सहारे 14 अंक लेकर अंक तालिका में अब गुजरात टाइटंस (16) अंक व चेन्नई सुपर किंग्स (15 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं टाइटंस इस मैच में जीत की स्थिति में सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित कर सकता था, लेकिन अब उसे अगले मैच का इंतजार करना होगा।
शनिवार के मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (हैदराबाद, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।