दुबई, 12 अप्रैल। मुंबई के विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूदा टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भले ही खराब दौर से गुजर रहे हों, लेकिन वह बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार के लिए आईपीएल का 16वां संस्करण अब तक अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में क्रमशः 15, एक और शून्य रन बनाये हैं। फिलहाल वह सूर्यकुमार 906 अंक लेकर सूची में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) और कप्तान बाबर आजम (755 अंक) की जोड़ी, दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम (748 अंक) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (745 अंक) से आगे चल रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 15वें स्थान पर बरकरार हैं।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर पहुंचे
हालांकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्हें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सूर्यकुमार के करीब आने का मौका मिलेगा।
इस बीच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला, जिसमें युवा स्पिनर महीश तीक्षणा अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे। इस क्रम में वह गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
गेंदबाजों की सूची में अफगानी स्पिनर राशिद खान की अग्रता कायम
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे शीर्ष पर चल रहे हैं। हालांकि इस सूची के शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
वहीं बांग्लादेश की मीरपुर में आयरलैंड पर जीत से टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है। मुश्फिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन के स्कोर से टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान के लाभ से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है। ताईजुल ने पांच विकेट झटके थे, जिससे वह तीन पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब दो पायदान के सुधार से संयुक्त 26वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।