1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : सूर्यकुमार व कोहली ने दिखाया जलवा, हांगकांग को हरा टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची
एशिया कप क्रिकेट : सूर्यकुमार व कोहली ने दिखाया जलवा, हांगकांग को हरा टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची

एशिया कप क्रिकेट : सूर्यकुमार व कोहली ने दिखाया जलवा, हांगकांग को हरा टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची

0
Social Share

दुबई, 31 अगस्त। मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन, 26 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व पूर्व कप्तान विराट कोहली (59 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जलवा बिखेरा और उनके आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों के बल पर टीम इंडिया ने क्वालीफायर हांगकांग को 40 रनों से हराने के साथ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 में प्रवेश कर लिया।

तीन मैचों के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने दो विकेट पर ही 192 रनों के स्कोर से स्पर्धा के मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया और फिर हांगकांग को 152 रनों (पांच विकेट) पर सीमित कर दिया। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट का ट्रेंड उलटते हुए पहले बल्लेबाजी के बाद मैच जीता। पिछले तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को पराजय झेलनी पड़ी थी।

पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने वाले भारत ने इस जीत के साथ ही तीन टीमों के ग्रुप ‘ए’ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ग्रुप से सुपर 4 का टिकट पाने वाली दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान व हांगकांग के बीच दो सितम्बर को शारजाह में खेले जाने वाले अंतिम लीग मैच से होगा।

हांगकांग के गेंदबाजों के सामने भारत की धीमी शुरुआत

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय व पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों से सुसज्जित हांगकांग के गेंदबाजों ने पॉवर प्ले (छह ओवरों में 44 रन) सहित बाद के ओवरों में भी ज्यादा मनमानी नहीं करने दी। इस क्रम में कप्तान रोहित शर्मा (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) पांचवें ओवर में 38 के योग पर लौटे तो पहले मैच में खाता नहीं खोल सके केएल राहुल (36 रन, 39 गेंद, दो छक्के) व कोहली की 49 गेंदों पर आई 56 रनों की भागीदारी 13वें ओवर में टूटी। उस समय स्कोर बोर्ड पर 94 रन दर्ज थे।

सूर्यकुमार व विराट ने अंतिम 18 गेंदों पर कूटे 54 रन

यही नहीं 17वां ओवर खत्म हुआ तो भारत महज 138 रन बना सका था। लेकिन बची 18 गेंदों पर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ सूर्यकुमार व अर्से बाद अर्धशतक जमाने वाले कोहली ने 54 रन कूट दिए। इनमें भी ज्यादा आक्रामक यादव रहे, जिन्होंने अंतिम ओवर में पेसर हारून अरशद के खिलाफ चार छक्के सहित 26 रन उड़ा दिए।

देखा जाए तो सूर्यकुमार ने इस प्रतापी पारी से हार्दिक पांड्या की कमी नहीं खलने दी, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाजुक वक्त पर विस्फोट करते हुए रोमांचक जीत दिलाई थी। पांड्या को आज के मैच में विश्राम देकर उनकी जगह ऋषभ पंत को उतारा गया।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में अनुभवी भारतीय गेंदबाजों के सामने हांगकांग के बल्लेबाजों ने अपने भरसक प्रयास किया, लेकिन वे ज्यादा दूर नहीं जा सके। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में यासिम मुर्तजा (9) को लौटाकर गेट खोला तो दूसरे ओपनर व कप्तान निजाकत खान (10) पॉवर प्ले की अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा के थ्रो से रन आउट हो गए (2-51)।

41 रनों के साथ हयात बाबर हांगकांग के सर्वोच्च स्कोरर

जडेजा ने ही टीम के सर्वोच्च स्कोरर बाबत हयात (41 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को निबटाया तो दो कैच पकड़ने वाले आवेश खान ने 15वें ओवर में 105 के योग पर ऐजाज खान (14) को बोल्ड मारा। बाबर के अलावा 30 से ऊपर जाने वाले दूसरे बल्लेबाज किंचित शाह (30 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में अपना पहला शिकार बनाया। जीशान अली (नाबाद 26 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व विकेटकीपर स्कॉट मैककेनी (नाबाद 16 रन, 8 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने अपनी टीम की पराजय का अंतर थोड़ा कम किया।

सुपर 4 के टिकट के लिए बांग्लादेश की श्रीलंका से टक्कर

इस बीच गुरुवार को ग्रुप बी में बांग्लादेश व श्रीलंका का मुकाबला दुबई में होगा और इस मैच की विजेता टीम सुपर 4 में पहुंचेगी। इस ग्रुप से अफगानिस्तान की टीम दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में पहले ही प्रवेश कर चुकी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code