टाटा आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद का भी खाता खुला, चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार
मुंबई, 9 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार पराजयों का सामना कर रहीं दो टीमों के बीच शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की किस्मत का भी ताला खुला और उसने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की लगातार चौथी हार की कीमत पर 14 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की आसान जीत हासिल कर ली।
.@SunRisers win by 8 wickets to register their first win in #TATAIPL 2022.#CSKvSRH pic.twitter.com/aupL3iKv5v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
एसआरएच की पहली जीत में अभिषेक शर्मा का जोरदार अर्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रवींद्र जडेजा के नेतृतव में उतरे सीएसके को यहां डॉ. डीवाई स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य होना पड़ा था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर (2-21) व टी. नटराजन (2-30) सहित अन्य विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने चार बार के चैंपियन सात विकेट पर 154 रनों तक ही पहुंच सके। जवाब में हरफनमौला अभिषेक शर्मा के आकर्षक शतक (75 रन,50 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की मदद से एसआरएच ने 17.4 ओवरों में दो विकेट पर 155 रन बना लिए।
आईपीएल के 15वें संस्करण में मिली पहली जीत के बाद केन विलियम्स की अगुआई वाले एसआरएच के जहां तीन मैचों में दो अंक हो गए हैं वहीं सीएसके खाता खोले बिना नौवें स्थान पर खिसक गया है। 10 प्रतिभागी टीमों के बीच सीएसके के अलावा पांच बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस ही दूसरा दल है, जिसका खाता तीन मैचों के बाद भी नहीं खुला है। रोहित शर्मा की मुंबइया टीम अंक तालिका में 10वें व अंतिम स्थान पर है।
अभिषेक व विलियम्सन ने जोड़े 89 रन, राहुल ने दिलाई मंजिल
आसान लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने कप्तान विलियम्सन (32 रन, 40 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ मिलकर 73 गेंदों पर 89 रन जोड़े। उसके बाद राहुल त्रिपाठी (नाबाद 39 रन, 15 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने तेज हाथ दिखाए और अभिषेक के साथ उनकी 56 रनों की साझेदारी 30 गेंदों पर ही आ गई।
ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर में अभिषेक की पारी खत्म की तो एसआरएच को 17 गेंदों पर सिर्फ 10 रनों की दरकार थी। लेकिन राहुल व निकोलस पूरन (नाबाद पांच रन, एक चौका) ने चार गेंदों पर ही जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
सीएसके का एक भी बल्लेबाज 50 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका
इसके पूर्व सीएसके की दयनीय हालत का अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है कि एक भी बल्लेबाज 50 तक नहीं पहुंच सका। दोनों ओपनर – रॉबिन उथप्पा (15) व ऋतुराज गायकवाड़ (16) पॉवरप्ले के अंदर ही लौट गए थे। इसके बाद मोईन अली (48 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व अंबाती रायुडु (27 रन, 27गेद, चार चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 62 रन जोड़कर दल को संभालने की कोशिश की। लेकिन 10 रनों के भीतर ये दोनों लौट गए (4-108)। उसके बाद तो सिर्फ कप्तान जडेजा (23 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
रविवार को भी डबल हेडर का दर्शन होगा
इस बीच दर्शकों को लगातार दूसरे दिन यानी रविवार को भी डबल हेडर देखने को मिलेगा। इस क्रम में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा जबकि वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर होगी।