1. Home
  2. हिन्दी
  3. Sunny Deol: पैपराजी को देख गुस्से से तिलमिलाए सनी देओल, कहा- शर्म नहीं आती… तुम्हारे घर में मां-बाप नहीं हैं
Sunny Deol: पैपराजी को देख गुस्से से तिलमिलाए सनी देओल, कहा- शर्म नहीं आती… तुम्हारे घर में मां-बाप नहीं हैं

Sunny Deol: पैपराजी को देख गुस्से से तिलमिलाए सनी देओल, कहा- शर्म नहीं आती… तुम्हारे घर में मां-बाप नहीं हैं

0
Social Share

मुंबई, 13 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह सुरक्षित रूप से घर लौट चुके हैं। घर पर ही उनका इलाज जारी है और डॉक्टर्स की निगरानी में वो रिकवर कर रहे हैं। इस दौरान उनकी सेहत का हाल जानने के लिए उनके करीबी घर पहुंच रहे हैं।

इस बीच पैपराजी का घर के बाहर तांता लगा हुआ है। आज सुबह एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सनी देओल ने पैपराजी पर अपनी भड़ास निकाली है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उनका गुस्सा लाजमी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते हैं और सामने खड़े पैपराज़ी को देखते ही आगबबूला हो जाते हैं।

उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा, ‘आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे, और आप वीडियो बना रहे हैं। शर्म नहीं आती।’ इस दौरान सनी ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कड़ी नसीहत दी। वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता धर्मेंद्र की चिंता दोनों साफ दिखाई दे रहे हैं। वो लोवर और ग्रे शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्हें घर के कपड़ों में ही बाहर आते देखा गया।

फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। लोगों का कहना है कि सनी देओल का गुस्सा लाजमी है। जिस तरह से पैप्स उनके घर के बाहर डटे हुए हैं वो पूरी तरह से प्राइवेसी का इंवेजन है। ऐसे में एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये क्या हरकत है, उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ते।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘ऐसे में किसी को भी गुस्सा आएगा ही।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘पहले अफवाह फैलाई और अब परेशान कर रहे हैं।’

धर्मेंद्र का अस्पताल में समय

धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनके बड़े बेटे सनी और छोटे बेटे बॉबी देओल दोनों भावुक नजर आए थे। अस्पताल में पापा से मिलने पहुंचे दोनों भाइयों के चेहरे पर चिंता और उदासी साफ थी। सनी देओल गाड़ी में बैठकर बेसुध लग रहे थे, जबकि बॉबी देओल की आंखों में आंसू थे। इसी तरह हेमा मालिनी और ईशा देओल भी अस्पताल में काफी चिंतित दिखाई दी थीं। 10 नवंबर को धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने की खबरें सामने आई थीं, जिसे पूरा परिवार और उनके चाहने वाले हिल गए थे। तीनों खान, सलमान, शाहरुख और आमिर उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

फैली अफवाहें और अपडेट

धर्मेंद्र की हालत के बारे में अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गई थीं, जिसमें उनके निधन की खबरें भी शामिल थीं। इस पर हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई और फर्जी खबरों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इससे पहले बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया के जरिए पिता की स्थिति के बारे में अपडेट साझा किया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code