आईपीएल-17 : सुनील नरेन की विस्फोटक बल्लेबाजी, KKR लगातार तीसरी जीत से शीर्ष पर, दिल्ली कैपिटल्स 106 रनों से पिटा
विशाखापत्तनम, 3 अप्रैल। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डीड एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आक्रामक फील्डिंग के समग्र प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत किया। इसका एकतरफा नतीजा भी सामने आया, जब श्रेयस अय्यर की टीम ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से रौंद दिया और लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची। वहीं ऋषभ पंत की टीम चार मैचों में तीसरी पराजय के बाद नौवें स्थान पर जा खिसकी।
From SRK with love 🤗 ☺️
Signing off from Vizag 🫡#TATAIPL | #DCvKKR | @DelhiCapitals | @KKRiders | @iamsrk pic.twitter.com/XL7HuIEPyL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Thunderous batting display 👏
Comprehensive bowling & fielding display 👏A hat-trick of wins for @kkriders & they go to the 🔝 of the points table 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/xq4plqLatQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
नरेन व प्रथम प्रवेशी अंगकृष ने की चौकों-छक्कों की बरसात
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई हरफनमौला सुनील नरेन (85 रन, 39 गेंद, सात छक्के, सात चौके) व आईपीएल में बल्लेबाजी में पदार्पण करने वाले अंगकृष रघुवंशी (54 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, पांच चौकों) की चौकों व छक्कों से भरपूर पारियों की मदद से सात विकेट पर 272 रन बनाए। यह आईपीएल के 17 वर्षों के इतिहास में किसी टीम का दूसरा सर्वोच्च स्कोर था। पिछले ही हफ्ते 27 मार्च को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सर्वोच्च स्कोर (3-277) का रिकॉर्ड बनाया था।
Excellence On Display 😎
Sunil Narine wins the Player of the Match award for his explosive innings 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Xx0NncbcTg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
पंत व ट्रिस्टन स्टब्स की तूफानी कोशिश भी दिल्ली के काम न आ सकी
जवाबी काररवाई में इम्पैक्ट प्लेयर की हैसियत से उतरे प्रथम प्रवेशी पेसर वैभव गोपाल अरोड़ा (3-27), अनुभवी मिशेल स्टार्क (2-25) और गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती (3-33) की आक्रामक गेंदबाजी का दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जवाब नहीं दे सके और कप्तान ऋषभ पंत (55 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन, 32 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की तूफानी कोशिशों के बावजूद टीम 17.2 ओवरों में 166 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी।
नरेन ने टी20 क्रिकेट में बना डाला अपना सर्वोच्च स्कोर
त्रिनिडाड एवं टोबैगो के 35 वर्षीय हरफमौला सुनील नरेन की बात करें तो पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत में उन्होंने 47 रनों की उपयोगी पारी खेलने के साथ टीम को तेज शुरुआत दी थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। लेकिन आज तो उनका अंदाज कहीं ज्यादा उग्र था और 53 के निजी स्कोर पर जीवनदान पाने के बाद उन्होंने अपने 501वें टी20 मैच में सर्वोच्च स्कोर ही बना डाला। अंत में परिणाम अनुकूल आने पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी वही बने।
Sunil Narine at it again 🔥🔥@KKRiders are off to some start in Vizag!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
सुनील की मौजूदगी में 75 गेंदों पर आ गए 164 रन
सुनील ने साथी ओपनर फिल साल्ट (18 रन, 12 गेंद, चार चौके) के साथ 27 गेंदों पर ही 60 रन जोड़ दिए और दिल्ली के बैटर अंगकृष के साथ मिलकर उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी कर दी। अंततः 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल मार्श ने जब नरेन को पंत से कैच कराया तो स्कोर बोर्ड पर 164 रन चस्पा हो चुके थे।
Innovative!
Maiden IPL Fifty for Angkrish Raghuvanshi ✨
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/72oQQZIDbd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
नरेन व अंगकृष के लौटने के बाद आंद्रेस रसेल (41 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), श्रेयस अय्यर (18 रन, 11 गेंद, दो छक्के) व रिंकू सिंह (26 गेंद, आठ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए टीम को गगनचुंबी स्कोर दे दिया। पारी के दौरान कुल 18 छक्के और 28 चौके जड़े गए। दिल्ली के लिए एनरिक नोर्के ने 59 पर तीन विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा ने दो विकेट के लिए 43 रन खर्च किए।
दो झटकों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैठ गई
जवाबी काररवाई के दौरान दो झटकों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैठ गई। पहले हिमाचल प्रदेश के 26 वर्षीय पेसर वैभव व स्टार्क के सामने 27 गेंदों के भीतर 33 रनों पर चार शीर्ष बल्लेबाज लौट गए। इनमें डेविड वॉर्नर (18 रन 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व पृथ्वी शॉ (10 रन, 7 गेंद, दो चौके) के अलावा मिशेल मार्श (0) व अभिषेक पोरल (0) शामिल थे। बाद में सात रनों के अंदर अंतिम चार बल्लेबाज आउट हो गए।
पंत व स्टब्स के बीच 47 गेंदों पर 93 रनों की भागीदारी
हालांकि इसके बाद लगातार दूसरा और आईपीएल करिअर का 17वां अर्धशतक जड़ने वाले पंत व स्टब्स ने 47 गेंदों पर 93 रनों की भागीदारी से उम्मीदें जीवंत कीं। लेकिन वरुण ने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर पंत व अक्षर पटेल को लौटाकर दोबारा गेट खोला और अगले ओवर में इसी गेंदबाज पर स्टब्स की विदाई के साथ फिर लाइन लग गई। अंततः सात रनों के अंदर अंतिम चार बल्लेबाज आउट हो गए।
आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।