
चेन्नई, 11 अप्रैल। गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुक्रवार की रात यहां हरफनमौला सुनील नरेन (3-13 और 44 रन, 18 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) सहित अन्य खिलाड़ियों के उपयोगी अंशदान का सहारा मिला और उसने पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंदों के रहते आठ विकेट से पस्त करने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में तीसरी जीत से खुद की पोजीशन सुधार ली।
Game set and done in a thumping style
@KKRiders with a 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 to remember as they secure a comprehensive
-wicket victory
Scorecard
https://t.co/gPLIYGiUFV#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/dADGcgITPW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
आईपीएल में अपने तीसरे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा सीएसके
सच पूछें तो चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पूरे सत्र से बाहर होने के बाद बागडोर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों आने के बावजूद सीएसके की दुर्दशा का अंत नहीं हुआ और घरेलू मैदान यानी एमए चिदांबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम नौ विकेट पर 103 रनों तक ही पहुंच सकी। आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर था। जवाब में अंजिक्य रहाणे एंड कम्पनी ने 10.1 ओवरों में ही दो विकेट पर 107 रन बना लिए।
Clinical with the ball, fiery with the bat
![]()
A superb all-round performance earns Sunil Narine the Player of the Match award
Scorecard
https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/ofafkXbOUO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
KKR तीसरे स्थान पर, घर में पहली बार CSK की लगातार तीसरी हार
केकेआर ने पांच मैचों में तीसरी जीत के सहारे छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीन पायदान की छलांग लगाने के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है वहीं घरेलू मैदान पर पहली बार लगातार तीसरी पराजय झेलने वाला सीएसके छह मैचों में लगातार पांचवीं हार के बाद सिर्फ दो अंकों के चलते फिसड्डी सनराइजर्स हैदराबाद से एक स्थान ऊपर नौवीं पोजीशन पर पड़ा हुआ है।
Unstoppable
After his bowling brilliance, Sunil Narine hammered the ball all around during his 18-ball
![]()
Updates
https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/r2ZUETFOEU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
वस्तुतः कमजोर लक्ष्य के सामने केकेआर ने धांसू शुरुआत की और क्विंटन डिकॉक (23 रन, 16 गेंद, तीन छक्के) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 46 रन जोड़ दिए। हालांकि अंशुल कम्बोज (1-19) ने पांचवीं ओवर में डिकॉक को बोल्ड मार दिया। लेकिन सुनील ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में दिखे और उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 20 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग सांत ओवरों में स्कोर 85 तक पहुंचा दिया।
आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद (1-8) ने सुनील को पचासा बनाने से रोका तो रिंकू सिंह (नाबाद 15 रन, 12 गेंद,एक छक्का, एक चौका) दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। 11वें ओवर में रिंकू ने रवींद्र जडेजा की पहली वैध गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
They hunted wickets as a pack
-star performance from #KKR bowlers that scripted their victory
Scorecard
https://t.co/gPLIYGiUFV#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/q3cz2anJ0A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
शिवम दुबे रहे सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर
इसके पूर्व केकेआर के स्पिन मूलक आक्रमण के सामने सीएसके की पारी चरमरा उठी। सुनील, हर्षित राणा (2-16) व वरुण चक्रवर्ती (2-22) ने विपक्षी बल्लेबाजों को एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं करने दी। मोईन अली (1-20) व हर्षित ने 16 रनों के स्कोर पर क्रमशः डेवोन कॉनवे (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) व रचिन रवींद्र (4) को लौटाया तो फिर विजय शंकर (29 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व राहुल त्रिपाठी (16 रन, 22 गेंद, एक चौका) के बीच 43 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। यह भागीदारी टूटने के बाद टीम को सर्वोच्च स्कोरर शिवम दुबे (नाबाद 31 रन, 29 गेंद, तीन चौके) ने एक छोर थामते हुए किसी तरह दल का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
शनिवार के मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (लखनऊ, अपराह्न 3.30 बजे), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।