1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र : सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम का पद, अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी
महाराष्ट्र : सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम का पद, अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी

महाराष्ट्र : सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम का पद, अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी

0
Social Share

मुंबई, 30 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की दो दिन पहले विमान हादसे में आकस्मिक मृत्यु के बाद पार्टी के नए नेतृत्व को लेकर ​तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इस क्रम में दिवंगत एनसीपी नेता की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शुक्रवार की रात देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने पर सहमति प्रदान कर दी।

सुनेत्रा को राज्यसभा सीट खाली करनी पड़ेगी

वर्तमान में राज्यसभा की सांसद सुनेत्रा शनिवार की शाम शपथ ले सकती हैं। महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद उन्हें राज्यसभा सीट खाली करनी पड़ेगी। सूत्रों की मानें तो पार्टी अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ को उनकी मां की जगह राज्यसभा भेजने की तैयारी में है।

राजभवन में शनिवार शाम पांच बजे शप ग्रहण की तैयारी

इस बीच सुनेत्रा पवार को शुक्रवार की देर शाम एनसीपी की विधायक दल की नेता चुन लिया गया। सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई राजभवन में शनिवार शाम पांच बजे होगा। वह पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ेंगी, जो उनके पति अजित पवार के निधन के बाद खाली हुई है।

सूत्रों की मानें तो प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि, एनसीपी के नेताओं का एक बड़ा वर्ग मानता है कि सुनेत्रा को न केवल उप मुख्यमंत्री बनाना चाहिए बल्कि पार्टी की कमान भी संभालनी चाहिए। फिलहाल ताजा घटनाक्रम से एनसीपी के दोनों गुटों के फिर से एकजुट होने की अटकलें भी खत्म हो गई हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि अजित पवार के निधन के बाद उनके नेतृत्व वाली एनसीपी का शरद पवार गुट वाली एनसीपी में विलय हो सकता है।

हम NCP के फैसले के साथ : फडणवीस

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘एनसीपी उप मुख्यमंत्री पद के लिए जो भी फैसला लेना होगा, वह लेगी और सरकार व भाजपा उस फैसले का समर्थन करेगी। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम अजित दादा के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code