मैनचेस्टर टेस्ट : सुदर्शन व यशस्वी के अर्धशतकों से भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन, ऋषभ पंत चोटिल
मैनचेस्टर, 23 जुलाई। ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर बुधवार को गेंद व बल्ले के बीच कड़ियल संघर्ष देखने को मिला और चतुर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत व इंग्लैंड में कोई भी टीम मजबूत लाभ की स्थिति में नहीं दिखी। हालांकि साई सुदर्शन (61 रन, 151 गेंद, 196 मिनट, सात चौके) व ओपनर यशस्वी जायसवाल (58 रन, 107 रन, 187 मिनट, एक छक्का, 10 चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से भारत ने स्टंप्स के वक्त 83 ओवरों में चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे। लेकिन मेहमानों के लिए अहम चिंता का विषय यह है कि अंतिम सत्र में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (37 रन, 48 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को बल्लेबाजी के दौरान पैर में गंभीर चोट खाकर रिटायर होना पड़ा।
Stumps on the opening day of the 4th Test in Manchester!
115 runs in the final session as #TeamIndia reach 264/4 at the end of Day 1.
Join us tomorrow for Day 2 Action 🏟️
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/1KcCixeW7Q
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
पंत को मिनी एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया
दरअसल, चाय के बाद सुदर्शन व पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रन बना रहे थे और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की भागीदारी विकसित हो चुकी थी। तभी 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की चौथी गेंद को रिवर्स स्वीप करने में गेंद पंत के दाएं पैर में जा लगी। ऋषभ दर्द से कराह उठे और तुरंत लड़खड़ाने लगे।
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle… 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
डॉक्टरों की एक टीम पहुंची और मैदान पर ही उनकी जांच की गई, लेकिन चोट की गंभीरता के कारण उन्हें मिनी एम्बुलेंस द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया। फिलहाल चोट की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, जिस स्थान पर गेंद लगी थी, वहां से खून भी निकलता दिखा और पैर में सूजन भी आ गया। अब यदि पंत नहीं खेल पाते तो भारत को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी पड़ेगी जबकि ध्रुव जुरेल क्षेत्ररक्षण करते हुए विकेटकीपिंग भी करेंगे।

यशस्वी व राहुल ने पहले विकेट पर जोड़े 94 रन
इसके पूर्व शुभमन गिल ने सीरीज में लगातार चौथी बार भले ही सिक्के की उछाल गंवा दी, लेकिन यशस्वी और केएल राहुल (46 रन, 98 गेंद, 139 मिनट, चार चौके) ने टीम को ठोस शुरुआत दी। इस क्रम में भारत ने पहले सत्र में बिना विकेट गंवाए 26 ओवरों में 78 रन जोड़े।

हालांकि दूसरे सत्र में यशस्वी व राहुल की भागीदारी शतक से छह रन दूर यानी 94 रनों पर टूट गई, जब क्रिस वोक्स (1-43) ने राहुल को तीसरी स्लिप में जैक क्रॉली से कैच करा दिया। उधर सीरीज में तीसरी बार 50 प्लस का स्कोर करने के बाद यशस्वी भी नहीं रुके और चोटिल शोएब बशीर की जगह इंग्लैंड टीम में आठ वर्ष बाद वापसी करने वाले हैम्पशर के हरफनमौला लिएम डॉसन के शिकार बन गए।
कप्तान शुभमन गिल (12 रन, 23 गेंद, 36 मिनट, एक चौका) भी ज्यादा नहीं चले, जिन्हें चाय (3-149) से तनिक पहले कप्तान बेन स्टोक्स (2-47) पगबाधा कर दिया। करुण नायर की जगह टीम में लौटे साई सुदर्शन 26 के निजी स्कोर पर पंत के साथ चाय के लिए लौटे।
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
Rishabh Pant completes 1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs in England! 👍
He also becomes the first wicketkeeper to score 1000-plus runs in away Tests 🔝
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/DIR3iseYaQ
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
सुदर्शन ने टेस्ट करिअर का पहला पचासा जड़ा
अंतिम सत्र में सुदर्शन व पंत ने ठोस भागीदारी विकसित की और एकबारगी लगा कि टीम पहले दिन 300 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन तभी पंत दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोट खा बैठे। उनके लौटने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे, जिनकी मौजूदगी में साई ने पहली टेस्ट फिफ्टी जड़ी। लेकिन 74वें ओवर में वह स्टोक्स को पुल करने में लांग लेग बाउंड्री पर ब्राइडन कार्स को कैच थमा बैठे (4-235)।
कम प्रकाश के चलते पहले ही समाप्त करना पड़ा खेल
खेल समाप्ति के समय रवींद्र जडेजा (नाबाद 19 रन, 37 गेंद, तीन चौके) व शार्दुल ठाकुर ( नाबाद 19 रन, 36 गेंद, दो चौके) पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़ चुके थे। वस्तुतः दिन के खेल में अधिकतर समय बादल छाए रहे। अतिरिक्त आधे घंटे का सत्र कम प्रकाश के चलते पहले ही समाप्त करना पड़ा।
𝙏𝙝𝙚 𝙝𝙤𝙪𝙧𝙨 𝙡𝙚𝙖𝙙𝙞𝙣𝙜 𝙪𝙥 𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩!
Welcome to Test cricket – Anshul Kamboj 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/TcMTI2iw9U
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी, पेसर अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप
भारतीय टीम इस टेस्ट में तीन बदलाव के साथ उतरी। इस क्रम में हरियाणा के युवा पेसर अंशुल कंबोज ने भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 318वें क्रिकेटर का गौरव अर्जित किया। पूर्व टेस्ट कीपर दीप दासगुप्ता के हाथों टेस्ट कैप ग्रहण करने वाले 24 वर्षीय अंशुल को चोटिल आकाश दीप की जगह मौका मिला। उनके अलावा करुण नायर की जगह साई सुदर्शन ने ली तो जबकि नीतीश रेड्डी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई।
