अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हो रही निगरानी
नई दिल्ली, 25 जून। अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऐसी खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह तीर्थ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने उधमपुर में रविवार को ड्रोन से यात्रा रूट की निगरानी की।
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा आगामी एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी। वहीं इस यात्रा के लिए अब तक चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
बीते साल 3.45 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे और इस साल यह संख्या पांच लाख के पार जाने का अनुमान है। गत वर्ष भारी बारिश के कारण पवित्र गुफा के पास अचानक आई बाढ़ से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।