1. Home
  2. कारोबार
  3. Stock Markets : शरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, 300 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स, जानिए निफ्टी का हाल
Stock Markets : शरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, 300 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स, जानिए निफ्टी का हाल

Stock Markets : शरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, 300 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स, जानिए निफ्टी का हाल

0
Social Share

मुंबई, 6 नवंबर। घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 300 अंक से अधिक उछल गया। सार्वजनिक बैंक, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टरों में मजबूती रही जबकि धातु सेक्टर में बिकवाली का जोर रहा। छोटी कंपनियों में गिरावट थी। सेंसेक्स 57.54 अंक की बढ़त के साथ 83,516.69 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 370.32 अंक (0.44 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,829.47 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 4.30 अंक गिरकर खुला लेकिन बाद में हरे निशान में भी गया। खबर लिखे जाते समय यह 28.20 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 25625.85 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंटस्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।
एचडीएफसी बैंक, इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट में थे।

टॉप गेनर टॉप लूजर

शुरुआती कारोबार में लगभग 1296 शेयरों में तेजी आई, 1219 शेयरों में गिरावट आई और 251 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज के सत्र में निफ्टी पर कुछ दिग्गज स्टॉक में तेजी से देखने को मिल रही है। एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एलएंडटी और एक्सिस बैंक के प्रमुख गेनर्स (बढ़त वाले शेयर) हैं। वहीं हिंडाल्को, मैक्स हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई है। मेटल, पावर, रियल्टी और थोक विक्रेताओं पर सेक्टोरल रिकॉर्ड्स में लगभग 0.5% की गिरावट आई है, जबकि ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेंशियल्स और एफएमसीजी शेयरों में 0.5% से 1% की बढ़त देखने को मिल रही है।

इन स्टॉक्स पर है निवेशकों की नजर

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, गुरुवार, 6 नवंबर को शेयर बाजार में जिन कंपनियों के स्टॉक पर नजर बनी हुई है, उनमें कई बड़ी और बिक्री योग्य वस्तुएं शामिल हैं। इनमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), इंटरग्लोब एविएशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स कंपनी, डेल्हीवरी, रेडिंगटन, गोदरेज एग्रोवेट, सीएसबी बैंक, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, शैले होटल्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, गुजरात पिपावाव पोर्ट और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के नाम प्रमुख हैं। इन स्टॉक्स के शेयर आज विभिन्न बिजनेस अपडेट्स, तिमाही स्टॉक और बाजार से जुड़ी खबरों के नवीनतम स्टॉक में रह सकते हैं। निवेशक और स्टॉक इन शेयरों पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि ये तेजी या उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code