1. Home
  2. कारोबार
  3. Stock Market: शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत! सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के ऊपर खुला
Stock Market: शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत! सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के ऊपर खुला

Stock Market: शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत! सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के ऊपर खुला

0
Social Share

मुंबई, 20 नवंबर। वैश्विक बाजारों में आई जबरदस्त तेजी का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ दिखाई दिया। NVIDIA के उम्मीदों से बेहतर नतीजों ने ग्लोबल मार्केट्स का सेंटीमेंट पूरी तरह बदल दिया है। AI बबल के डर को पीछे छोड़ते हुए कंपनी के शानदार रिसल्ट्स ने टेक सेक्टर में नई जान डाल दी है। इसका सीधा लाभ एशियाई बाजारों के साथ भारतीय बाजारों को भी मिला और आज शुरुआत से ही बाजार हरे निशान में खुला।

  • सेंसेक्स 160 अंक उछला, निफ्टी ने पार किया 26100

20 नवंबर को भारतीय बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ ऊपर खुला। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 85,380 के करीब ट्रेड करता दिखा। वहीं निफ्टी 26,091 के ऊपर ओपन हुआ और शुरुआती मिनटों में 26,100 के लेवल को पार कर गया। मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत रहा। 1447 शेयरों में खरीदारी, जबकि सिर्फ 734 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

  • टेक सेक्टर में दिखी नई जान

नैस्डैक फ्यूचर्स में 2% की मजबूती और एशियाई बाजारों में उछाल ने भारतीय IT और टेक शेयरों को खासा सपोर्ट दिया। गिफ्ट निफ्टी में भी 80-100 अंकों की बढ़त देखने को मिली। जापान का निक्केई करीब 4% चढ़कर ट्रेड कर रहा है, जबकि कोस्पी और ताइवान भी 2–3% की मजबूती में रहे। भारतीय बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को और श्रीराम फाइनेंस शुरुआती गेनर्स में रहे। दूसरी ओर, ICICI बैंक और मारुति सुजुकी हल्की गिरावट में दिखे।

  • आज किस सेक्टर पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर?

विशेषज्ञों का मानना है कि NVIDIA की मजबूत कमाई ने टेक शेयरों को बड़ी राहत दी है। इसलिए आज IT, AI-लिंक्ड स्टॉक्स और सेमीकंडक्टर थीम वाली कंपनियों पर इन्वेस्टर्स की नजरें टिकी रहेंगी।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code