Stock Market: GST स्लैब में बदलाव से शेयर बाजार में उछाल, 140 अंक चढ़ा सेंसेक्स, जानें निफ्टी का हाल
मुंबई, 5 सितंबर। जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी देखी गई। सुबह करीब 9.38 बजे सेंसेक्स 140.72 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 80,858.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 52 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 24,786.30 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी बैंक 4.05 अंक और 0.01 प्रतिशत बढ़कर 54,079.50 पर, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 332.05 अंक और 0.58 प्रतिशत बढ़कर 57,291.20 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 82.75 अंक और 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,704.70 पर था। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इक्विटी बाजारों में कमजोर प्रदर्शन के बाद, सुधार का दौर शुरू करने की क्षमता है।
इस बीच, सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एमएंडएम, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और मारुति सुजुकी सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। वहीं ITC आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा और HDFC बैंक सबसे ज़्यादा नुकसान में रहे।
अमेरिका और जापान के बीच व्यापार समझौते के बाद जापान के निक्केई 225 में 0.80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं ताइवान का वेटेड इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ा, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.15 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग का हैंगसैंग 0.47 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
