1. Home
  2. कारोबार
  3. Stock Market: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 147 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे, ये प्रमुख स्टॉक्स फिसले
Stock Market: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 147 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे, ये प्रमुख स्टॉक्स फिसले

Stock Market: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 147 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे, ये प्रमुख स्टॉक्स फिसले

0
Social Share

मुंबई, 19 सितंबर। शेयर बाजार में जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में शुक्रवार को सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट के करीब 147.67 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी भी 30 अंक फिसलकर 25,393.60 पर आ गया। इस गिरावट में कई दिग्गज स्टॉक्स ने अहम भूमिका निभाई, जिनमें बैंकिंग, IT और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खास कमजोरी देखने को मिली। तेल एवं गैस, बिजली, रियल्टी, पीएसयू बैंक में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि आईटी और निजी बैंक में बिकवाली देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं।

इन प्रमुख शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। एक ओर हीरो मोटोकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों ने बढ़त दर्ज कर निवेशकों को कुछ राहत दी, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर और टाइटन कंपनी जैसे हैवीवेट स्टॉक्स की कमजोरी ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक सबसे ज़्यादा गिरावट में रहीं। हालांकि, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी को फायदा हुआ।

अदानी समूह के सभी शेयर चढ़े

सुबह के कारोबार में अदानी समूह के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गौतम अदानी को बड़ा बढ़ावा देते हुए, बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को अरबपति और उनके समूह पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक हेरफेर के आरोपों को बरी कर दिया। सेबी ने कहा कि समूह की कंपनियों के बीच फंड ट्रांसफर किसी भी नियमन के दायरे में नहीं आया।

वैश्विक बाजारों का हाल

शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। S&P 500 फ्यूचर्स में टोक्यो समयानुसार सुबह 11:44 बजे तक कोई खास हलचल नहीं रही। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.7% की बढ़त के साथ मजबूत नजर आया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.6% ऊपर चढ़ा। हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स मामूली 0.2% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोज़िट इंडेक्स में 0.2% की गिरावट देखने को मिली। यूरोप का यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स भी लगभग स्थिर बना रहा, किसी खास उतार-चढ़ाव के बिना।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code