1. Home
  2. कारोबार
  3. Stock Market: शेयर मार्केट की फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
Stock Market: शेयर मार्केट की फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

Stock Market: शेयर मार्केट की फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

0
Social Share

आज 10 जून यानी मंगलवार को बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए आज की सुबह बेहतर संकेत दे रही है। वैश्विक स्तर पर भी मार्केट हरे रंग में कारोबार कर रहा है। एशिया और अमेरिका के बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, कच्चा तेल की कीमत भी बढ़ी है।

आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 116.36 अंक यानी 0.14 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,561.57 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 56.10 अंक यानी 0.22 फीसदी चढ़ने के बाद करीब 25,159.30 अंक पर खुला।

  • यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई। उसके बाद से बाजार में मामूली तेजी है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 27.48 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के बाद करीब 82,472.69 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 27.35 अंक यानी 0.11 फीसदी तेजी के बाद करीब 25,130.55 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से शेयर में है तेजी? आज जाने मंगलवार की सुबह से अभी तक स्टॉक मार्केट हरे झंडे की ओर आगे बढ़ रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी आदि में तेजी है। वहीं टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाइटन और एशियन पेंट्स में गिरावट हैं।

  • बीते दिनों बाजार में थी गिरावट

बीते दिन यानी 9 जून सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट थी। मंगलवार शाम सेंसेक्स 256.22 अंक चढ़कर करीब 82,445.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 100.15 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 25,103.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code