1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 के पार पहुंचा
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 के पार पहुंचा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 के पार पहुंचा

0
Social Share

मुंबई, 26 जून। मध्य पूर्व एशिया में तनाव कम होने, अमेरिकी डॉलर कमजोरी और बड़ी कम्पनियों के चुनिंदा शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स ने जहां 1,000 अंकों की उछाल मारी वहीं एनएसई निफ्टी 304 अंक चढ़ने के साथ 25,500 के पार जा पहुंचा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार पश्चिम एशिया में जारी तनाव शांत होने और घरेलू स्तर पर उपजे आशावाद ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से भी तेजी आई।

सेंसेक्स 1.21% बढ़कर 83,755.87 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,000.36 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 83,755.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,056.58 अंक चढ़कर 83,812.09 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर लाभ में रहे जबकि आठ में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी में 304.25 अंकों की बढ़ोतरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 304.25 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 25,549.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 42 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।

तीन कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 9.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

वहीं निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप में 0.59 प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.42 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड सभी कम्पनियों का मार्केट कैप 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 457.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को एक सत्र में 3.33 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कुल मिलाकर देखें तो लगातार तीन सत्रों में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 9.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.62 फीसदी की बढ़त

सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा स्टील के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.62 फीसदी की बढ़त देखी। उसके अलावा बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। इसके उलट, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप परफॉर्मर निफ्टी मेटल रहा, जिसमें 2.31 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.86 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.63 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.48 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 1.30 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 1.03 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। हालांकि निफ्टी मीडिया में गिरावट रही, जो 1.09 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी रियल्टी में एक प्रतिशत और निफ्टी आईटी में 0.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

एफआईआई ने 2,427.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,427.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,372.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 67.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code