शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 78000 के पार, निफ्टी में 414 अंकों की उछाल
मुंबई, 17 अप्रैल। अमेरिका व जापान के बीच व्यापार वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लिवाली का ऐसा सकारात्मक असर दिखा कि गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने जबर्दस्त पलटी मारी और लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ने के साथ एक बार फिर 78,000 का स्तर पार कर गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 414 अंकों की बढ़त दर्ज की।
सेंसेक्स में 1,508.91 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त करते हुए 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। दिलचस्प तो यह रहा कि शुरुआती कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक लगभग 380 अंकों तक जा गिरा था, लेकिन सत्र के दूसरे हाफ में इसने 1,572.48 अंक तक चढ़ कर 78,616.77 अंक की ऊंचाई भी देखी। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर लाभ में रहे जबकि सिर्फ दो में गिरावट दिखी।
निफ्टी 1.77% की तेजी से 23,851.65 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में लगभग 139 अंकों की गिरावट देखने के बाद जबर्दस्त वापसी की और 414.45 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,851.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 44 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
4 कारोबारी सत्रों में दोनों मानक सूचकांकों ने 6% से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की
कुल मिलाकर देखें तो चार दिनों की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक यानी 6.37 प्रतिशत चढ़ा है जबकि निफ्टी ने 1,452.5 अंक यानी 6.48 प्रतिशत की तेजी देखी। मझोली और छोटी कम्पनियों के शेयरों में भी इस दौरान अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली।
इटर्नल लि. (पूर्व में जोमैटो) के शेयरों में रही सर्वाधिक तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल लि. (पूर्व में जोमैटो) आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया व मारुति के शेयर नुकसान में रहे।
एफआईआई ने 3,936.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,936.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। उन्होंने मंगलवार को ने 6,065.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत बढ़कर 66.47 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर शेयर बाजार में बंदी
शेयर बाजार अब तीन दिनों के बाद सोमवार को खुलेगा। दरअसल, शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी से पहले शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा।
