1. Home
  2. कारोबार
  3. वैश्विक स्तर पर मजबूती व विदेशी पूंजी प्रवाह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा
वैश्विक स्तर पर मजबूती व विदेशी पूंजी प्रवाह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा

वैश्विक स्तर पर मजबूती व विदेशी पूंजी प्रवाह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा

0
Social Share

मुंबई, 11 जून। अमेरिका व चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर जगी उम्मीद और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पूंजी प्रवाह से वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी दिखी और बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 123 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

हालांकि वित्तीय और एफएमसीजी शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग के कारण वे अपने इंट्राडे उच्चस्तर से नीचे बंद हुए, लेकिन आईटी  व ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के शेयरों में खरीदारी ने बाजार को पॉजिटिव रहने में मदद की और उतार-चढ़ाव के बीच कुल मिलाकर कारोबारी सत्र बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स 82,515.14 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.42 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 391.79 अंकों की बढ़त से 82,783.51 अंक तक गया था। हालांकि इसने 82.81 अंकों की गिरावट से 82,391.91 दिन का निलला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर लाभ में रहे जबकि 14 में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी में 37.15 अंकों की बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 37.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 25,084.30 तक आया और ऊंचे में 25,222.40 अंक तक गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर देखें तो छह कारोबारी सत्रों में निफ्टी 598 अंक यानी 2.42 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

शेयर बाजार में मामूली बढ़त के बावजूद निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 को 0.49 प्रतिशत का नुकसान हुआ तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 को 0.53 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

एचसीएलटेक का स्टॉक सर्वाधिक 3.23 फीसदी चढ़ा

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की सूची में एचसीएलटेक का स्टॉक शीर्ष पर रहा, जो 3.23 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसके बाद इंफोसिस में 2.2 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.66 प्रतिशत, विप्रो में 1.59 प्रतिशत और बजाज ऑटो में 1.08 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस को सबसे ज्यादा 2.05 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद पावर ग्रिड को 1.87 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज को 1.23 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स को 1.19 प्रतिशत और बीईएल को 1.14 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑयल और गैस कम्पनियों ने किया। निफ्टी ऑयल एंड गैस के इंडेक्स में 1.47 प्रतिशत की बढ़त देखी गई तो निफ्टी आईटी 1.26 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.50 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.30 प्रतिशत तक उछल गया।

इसके उलट सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ, जो 2.38 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.05 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.88 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म 0.69 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत तक गिर गया।

एफआईआई ने 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 67.16 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code